Friday, 25 April 2025

राजनीति अर्थात शासन करने के लिए बनाई गई नीति - राज किशोर राय युवी


राजनीति अर्थात शासन करने के लिए बनाई गई नीति - राज किशोर राय युवी

https://sarasach.com/?cat=21

राजनीति अर्थात शासन करने के लिए बनाई गई नीति। या जनता सेवा के लिए समाज राज्य या फिर किसी भी देश पर शासन करना । जनता के लिए समय –समय पर अवश्यकता अनुसार क़ानून या विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाए  बनाकर आम जनों को राहत प्रदाण करना राजनीति है ।

         पर आज की हलात कुछ और ही है ,राजनीति मतलब चोर ,बदमाश,बाहुबली गन्दे लोगों की जगह ।जहां सिर्फ खुद या  अपनों के लिए ही कार्य किया जाता है । कोई भी योजनाएं क्यों न हो राजनीति करने वाले इन राजनेताओं के परिवारजनो का ही महत्व दिया जाता है । गरीब जनता का हक मारकर खुद खाने वाले ये राजनेताओं ने खुद ही खुद को कलंकित कर दिया है राजनीति को ।अक्सर हम देखते है कि खुद किसी पद पर आसीन ये नेता लोग पैसों की लालच मे अपनी जमीर बेच देते है । सारे उलटे सीधे काम करवाने से भी पीछे नहीं हटते ,बस इनको सिर्फ पैसों और पद से मतलब है और कुछ नहीं । मैं तो यहाँ तक देखा हूँ कि राजनीति के चक्कर मे ये राजनेता लोग चंद पैसों के खातिर बेहद ही गरीबों को भी नहीं छोड़ते ।नीचे से लेकर ऊपर तक सभी बेईमान और रंगदार लोग ही आजकल राजनीति मे दिखेंगे कुछ अपवाद को छोड़ कर ।
कभी सिर्फ समाज सेवा और राष्ट्र सेवा गरीबों के ख्याल रखाने के लिए  राजनीति में पढ़े – लिखे अच्छे लोग आते थे |
ऐसा नहीं है कि राजनीती या राजनेताओं से हमेशा से लोग घृणा करते आए है बल्कि महान क्रांतिकारी सुभाष चन्द्र बोस जी  लोह पुरुष पटेल जी सहित बहुत सारे महान लोगों ने राजनीति में आकर समाज के लिए राष्ट्र के लिए बहुत ही अच्छे कार्य किये । लेकिन समय के साथ–साथ राजनीति करने कि तरीके बदले गए और राजनेता भ्रष्ट होते गए । आज हम युवा वर्ग कदापि नहीं चाहते है कि राजनीति में जाए और यही तो रोना है कि चंद नाम छोड़ दिया जाए तो सारे के सारे राजनेता लोग अपने पथ से भटक गए हैं । और अच्छे राजनेताओं की कमी ने उन्हें और अवसर प्रदान किया है भ्रष्टाचार और मनमानी करने की आज़दी ।पर आम जनता करें तो क्या करें यह एक विकट समस्या है ।

@राज किशोर राय युवी
(मधुबनी. बिहार)🙏🏼

No comments:

Post a Comment