Saturday, 19 April 2025

दुनिया भर में टैरिफ से खलबली मची

 


दुनिया भर में  टैरिफ से खलबली मची
https://sarasach.com/?p=470

राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके तहत अमेरिका मे आयात होने वाले सभी सामान पर 10% बेसलाइट टैरिफ 5 अप्रैल से प्रभावित हो गया था । इसके अतिरिक्त विभिन्न देशों पर अलग-अलग टैरिफ की घोषणा की गई । 7 अप्रैल को दुनिया भर के शेयर बाजारों में हड़कंप मच गया ,अमेरिका शेयर बाजार भी खुलते ही करीब 4% तक लुढ़क गए राष्ट्रपति  Trump का एक बयान सामने आया ,उन्होंने कहा “कभी-कभी किसी चीज को ठीक करने के लिए कड़वी दवाई लेना पड़ती है “उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि दुनिया भर में के बाजारों में गिरावट आए, लेकिन में इसे लेकर चिंतित नहीं हूं ,यहाँ सभी जानते हैं– कि “हम सही हैं “इसके अतिरिक्त अमेरिका का दबदबा बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। दूसरी यह संभावना व्यक्त की गई की क्या राष्ट्रपति ट्रंप झुकेंगे इसमें एक संभावना यह है कि शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बाद अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ कम करने के लिए मजबूर होगे ,दूसरी ओर संभावना यह है अमेरिका को वियतनाम या कंबोडिया जैसे कुछ देशों से रियायतें मिल सकते है ,इसके बाद टैरिफ कम घोषणा ट्रंप कर सकते तीसरी संभावना यह है –कि अमेरिकी कांग्रेस टैरिफ पर व्हाइट हाउस को दी गई शक्ति वापस लेने का कदम उठा सकती हैं। 
     अन्य दृष्टि से पांच बड़े कारण और हैं जिसमें टैरिफ वार शुरू हुआ, दूसरा मंदी के हाथ, तीसरा कमोडिटी की कीमत लुढकी चौथा ब्याज दर घटने की आशंका  पांचवा सेक्टोरोल इंडेक्स में गिरावट इन कारण से टैरिफ की ओर ध्यान गया। 
   ट्रंप टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होते ही दुनिया भर में के शेयर बाजारों में गिरावट रही । एशियाई बाजार में सबसे अधिक गिरावट रही थी। टैरिफ टेरर पर ट्रंप को करारा जवाब मिला ।अमेरिका के 104 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में चीन ने उसे पर टैरिफ बढाकर  84% कर दिया, इसके पहले चीन ने अमेरिका पर 34% प्रेरित लगाया था, 9 अप्रैल को 50% का इजाफा कर दिया, नई दरे 10 अप्रैल से लागू होने का  ऐलान किया गया। वैसे तो चीन- अमेरिका में ट्रेड वॉर पहले से चल रहा था ,अब यह हदें पार कर चुका है । ट्रंप को उम्मीद नहीं थी, कि चीन इतने आक्रामक तरीके से जवाब देगा । इस तरह दोनों देशों के व्यवहार पर कई संगठनों की प्रतिक्रिया अलग-अलग तरीके से हुई। भारत में यह कहा है कि यह युद्ध जैसी स्थिति है अब देखना ही है कि अमेरिका ने चीन के जिन प्रोडक्ट पर टैरिफ लगाया है। क्या वह भारत उसका विकल्प बन सकता है? हमें ऐसे प्रोडक्ट पहचानने होंगे ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 अप्रैल,मंगलवार को एक इंटरव्यू में दावा किया कि अमेरिका अपनी नई टैरिफ नीति से इतना अधिक राजस्व कमा सकता है कि वह इनकम टैक्स की जरूरत को खत्म कर सकता है।

Dr B R Nalwaya
MP

No comments:

Post a Comment

कर - डॉ० अशोक