त्यौहार - अनन्तराम चौबे अनन्त
https://sarasach.com/?p=427
देश में त्यौहार मनाना
हमारी संस्कृति सभ्यता है ।
हमारे देश की परम्परा है
हम सबकी एकता है ।
त्यौहार घर परिवार को
एक सूत्र में बांधकर रखते हैं।
हमारी एकता को दर्शाते
आपस में जोड़ कर रखते हैं ।
होली, दीपावली, दशहरा
रक्षा बंधन खास त्यौहार हैं ।
रामनवमीं जन्माष्टमी और
गणेश चतुर्थी भी त्योहार हैं ।
भगवान भाग्य विधाता है
सभी के जीवन के दाता हैं ।
जीवन है अनमोल सभी का
सारा सच भगवान ही दाता है ।
भगवान के घर देर है
सारा सच अंधेर नही है ।
पाप पुण्य का लेखा जोखा।
समय के साथ सही है ।
जीवन में सुख दुख का
आना जाना लगा रहता है ।
इन्सान अपने हिसाब से ही
सारा सच जीवन जीता है ।
कोई श्रद्धा से पूजा पाठ
भजन कीर्तन करता है ।
भगवान से प्रेम करता है
सीधा सम्पर्क रखता है ।
अच्छे बुरे को समझता है
धरम करम भी करता है ।
पाप पुण्य भी समझता है ।
भक्ति भाव मन में रखता है ।
रामायण गीता पढ़ता है
कथा भागवत कराता है ।
समय समय पर आने बाले
धार्मिक त्यौहार मनाता है ।
गणेश जी दुर्गी जी की
झाकियां भी सजाता है ।
अपने पुरखो को मानता है
पितृ पक्ष में श्राद्ध करता है ।
किसी न किसी रूप में ही
भगवान का रूप झलकता है ।
भगवान भी हर इन्सान के साथ
सारा सच मन में रहता है ।
माता पिता भगवान का रूप है
कष्ट कभी कोई उनको न देना ।
जैसा करोगे फल भी पाओगे
सारा सच है समझ ये लेना ।
श्रद्धा भाव भगवान में रखना
आडम्बर न दिखावा करना ।
अमीर गरीब में भेदभाव करना
आस्था और विश्वास रखना ।
अनन्तराम चौबे अनन्त
जबलपुर म प्र
No comments:
Post a Comment