Saturday, 19 April 2025

सवाल जेब का - डाॅ० योगेश सिंह धाकरे "चातक"


सवाल जेब का - डाॅ० योगेश सिंह धाकरे "चातक" 
https://sarasach.com/?p=473

ट्रम्प साहब का, टैरिफ़ टैरर, 
विरोध करने मै ड़र लगता है ।
निर्मला जी सीख लो चीन से
भिड़ने का दम तो रखता है ।

ताई  तेरा  कोड़ा तो....मात्र
अपने निवेशको पर चला है ।
लहूलुहान शेयर बाजार तो
पिछले छह माह से खड़ा है ।

ट्रम्प चचा , राष्ट्रपति कम,
आपरेटर नजर आ रहे है ।
शेयर मार्केट को गिरा के,
अगले ही पल उठा रहें है ।

पक्का बिजनैशमेन है वो,
विजनैश साधारण करेगा ?
पैसा मस्क को भी चाहियें,
धंधा वो असाधारण करेगा ?

चकरघन्नी बना के चवन्नी को
रुपये मै चला कर ले गया वो ।
टैरिफ़ वार मै ऐसा फँसाया कि
आँख से काजल चुरा ले गया वो ।।

——————————————
स्वरचित....
डाॅ० योगेश सिंह धाकरे "चातक"
{ओज कवि} आलीराजपुर  म.प्र.

No comments:

Post a Comment

कर - डॉ० अशोक