राशि, शुल्क, टेक्स,कर - अनन्तराम चौबे अनन्त
https://sarasach.com/?p=476
आयात शुल्क,दर,कर टैक्स
मूल्य राशि पैसों के रूप है ।
राशि रुपया पैसों को देखो
अलग अलग चलते रुप में हैं ।
राशि जिसके पास में हों
धनवान वही कहलाता है ।
करोड़पति अरबपति ही
बड़ा आदमी कहा जाता है ।
पैसा (राशि) तेरे नाम हैं कितने
कई नामों से जाना जाता है ।
नौकरी से जो राशि मिलती है
वेतन उसको कहा जाता है ।
रिटायर के बाद जो मिलता
पेंशन की राशि कहलाती है ।
मंदिर में जो दिया जाय वो
उसको चढ़ावा कहा जाता है।
स्कूल में पढ़ने राशि दी जाये
स्कूल फीस उसको कहते हैं ।
आश्रम में जो राशि देते हैं
दान देना उसको कहते हैं ।
अपहरणकर्ता जो राशि मांगते
फिरौती की रकम उसे कहते हैं।
अवैध रूप से पैसा जो मांगे
रिश्वत का पैसा उसको कहते हैं।
लड़की की शादी में जो देते हैं
दहेज का राशि उसे कहते हैं ।
तलाक देने पर जो पैसा मिलता
गुजारा भत्ता उसको कहते हैं ।
सारा सच आप किसी को देते हैं
कर्ज की राशि उसे कहते हैं।
अदालत में जो पैसा भरते
सच जुर्माना उसको कहते हैं ।
सरकार जो राशि लेती है
टैक्स का राशि उसको कहते हैं ।
बैंक जो पैसा हमको देती है
ऋण की राशि उसको कहते हैं ।
उद्योगपति, नेताओं को
करोड़ों की राशि जो देते हैं ।
पार्टी के नाम से जो पैसा देते
चंदा की राशि उसको कहते हैं ।
सारा सच पैसों के रूप निराले
बस अपना रुप बदलते हैं ।
जिस मद की जो राशि होती
सारा सच उसी रुप में नाम लेते हैं ।
अनन्तराम चौबे अनन्त
जबलपुर म प्र
No comments:
Post a Comment