Thursday, 27 March 2025

चलो चले महाकुंभ - पदमा तिवारी दमोह मध्य प्रदेश

 


चलो चले महाकुंभ  - पदमा तिवारी दमोह मध्य प्रदेश

https://sarasach.com/?p=373

चलो करें तैयारी महाकुंभ की,
प्रयागराज को जाना है। 
पग पग संत समागम,
चरणों में शीश झुकाना है।।

बारह पूर्ण कुंभ के बाद,
महाकुंभ जब आया। 
एक सौ चबालीस वर्ष पर्यंत,
अमृत वर्षा का फल पाया।।

ऋषि मुनि गंधर्व देव, 
सब प्रयाग की ओर चले।
कृपा हुई ईश्वर की जिन पर, 
इन सबसे वह आन मिले।।

गंगा जमुना सरस्वती संगम 
करने स्नान जाना है। 
पग पग संत समागम,
चरणों में शीश झुकाना है।। 

समुद्र मंथन की नवरत्नों से, 
गिरी थी बूंदे सुधा की।
प्रयाग हरिद्वार नासिक उज्जैन
महिमा अनंत पावन धरा की।।

लेकर डुबकी महाकुंभ में, 
पुण्य लाभ कमाना है। 
गूंज रही जहां मंत्र ऋचाएं,
जीवन सफल बनाना है।।

चलो करें तैयारी महाकुंभ की, 
प्रयागराज जाना है।
पग पग पर संत समागम 
चरणों में शीश झुकाना है।।

@पदमा तिवारी दमोह मध्य प्रदेश

#हमारीवाणी #hamarivani #सारासच #sarasach #sarasachh

#Lterature #साहित्य #Sahitya
#Poetry #
कविता #Kavita
#Novel #
उपन्यास #Upanyas
#ShortStory #
लघुकथा #LaghuKatha
#Essay #
निबंध #Nibandh
#Biography #
जीवनी #Jeevani
#Autobiography #
आत्मकथा #Atmakatha
#Fiction #
कल्पना #Kalpana
#Author #
लेखक #Lekhak
#Poet #
कवि #Kavi
#Irony #
व्यंग्य #Vyangya
#LiteraryCriticism #
साहित्यिकआलोचना #SahityikAlochana
#Genre #
विधा #Vidha #Narrative #कथा #Katha


No comments:

Post a Comment

कर - डॉ० अशोक