Thursday, 27 March 2025

कुम्भ /मेला - अनन्तराम चौबे अनन्त

 

कुम्भ /मेला  - अनन्तराम चौबे अनन्त 

https://sarasach.com/?cat=21

प्रयागराज के इस संगम में 
महाकुम्भ का मेला लगा है ।
पवित्र संगम में स्नान करने 
श्रद्धालुओं का तांता लगा है ।

महा कुम्भ के इस मेले में
लाखों नर नारी पहुंच रहे हैं ।
चाक चौबंद सुरक्षा यहां है
देश विदेश के श्रद्धालु आ रहे हैं ।

माघ और जनवरी महीने में
मकर संक्रांति पर्व आता है ।
गुड और तिल को खाने का 
इस दिन बहुत महत्व होता है ।

तिली लगाकर स्नान करने का
इस दिन महत्व भी बताया है ।
पवित्र नदियों में स्नान करना भी
मकर संक्रांति पर्व में बताया है ।

मकर संक्रांति पर्व जो ऐसा है 
नये साल का त्योहार आया है ।
सारा सच पवित्र स्नान करते है
मकर संक्रांति पर्व जो आया है।

शहर गांव की नदियों में जाकर
लाखो नर नारी स्नान करते है ।
सूर्यदेव जब उत्तरायण में आते
सुख शांति समृद्धि लाते है ।

सारा सच  14 जनवरी को
मकर संक्रांति सभी मनाते है ।
तिली का उप टन करते है
और नदियों में सभी नहाते है  ।

गुड, तिली के लड्डू बनते है
सारा सच दान भी  करते है।
खिचडी का भी दान करने से
सारा सच पर्व का पुण्य कमाते है ।

गंगा, जमुना, सरस्वती नर्मदा जैसी
पवित्र नदियों में स्नान करते है ।
हरिद्वार, इलाहाबाद, नासिक
तीर्थो में जाकर डुबकी लगाते है ।

अलग अलग प्रांतों में
इसका अलग महत्व है।
कहीं पोंगल के रूप में 
कहीं पर पतंग उड़ाते है ।

पंजाब और हरियाणा में
नये वर्ष की नई फसल 
को काटकर सब मिलकर
इस दिन खुशियां मनाते है ।

सारा सच महा कुम्भ पर्व है
मकर संक्रांति का त्योहार है 
लड्डू देखकर मन ललचाए
खाकर खुशियां खूब मनाएं ।

  अनन्तराम चौबे अनन्त 
  जबलपुर म प्र

#हमारीवाणी #hamarivani #सारासच #sarasach #sarasachh

#Lterature #साहित्य #Sahitya
#Poetry #
कविता #Kavita
#Novel #
उपन्यास #Upanyas
#ShortStory #
लघुकथा #LaghuKatha
#Essay #
निबंध #Nibandh
#Biography #
जीवनी #Jeevani
#Autobiography #
आत्मकथा #Atmakatha
#Fiction #
कल्पना #Kalpana
#Author #
लेखक #Lekhak
#Poet #
कवि #Kavi
#Irony #
व्यंग्य #Vyangya
#LiteraryCriticism #
साहित्यिकआलोचना #SahityikAlochana
#Genre #
विधा #Vidha #Narrative #कथा #Katha

No comments:

Post a Comment

कर - डॉ० अशोक