मुस्कान,सौरभ और शाहिल 'आल्हा काण्ड'
https://sarasach.com/?p=392
कलयुग की मैं कथा सुनाऊँ
सुन लो मित्रों ध्यान लगाय।
नारी नर संहारक हो गई
अब नहीं अबला रही रे भाय
घटना हृदय विदारक हो गई।
मेरठ मिरुट की है घटना
पति परदेश था गया कमाय
पत्नी मना रही रंगरेलियाँ
प्रेमी के संग ईश्क लड़ाय
पति सौरभ राजपूत था भइया
पत्नी तो मुस्कान कहाय
प्रेमी शाहिल शुक्ला रहता
पत्नी के संग ईश्क लड़ाय
जन्मदिन मुस्कान का आया
सौरभ गया फ्लाइट से आय
स्वर्ग बना था घर और आंगन
मना जन्मदिन केक कटाय
पति पत्नी हैं चले घूमने
शिमला और मनाली जाय
प्रेम के जगह दरार बढ़ रहा
रिस्ते में कड़वाहट लाय
प्रेमी से तब कही प्रेमिका
मार पति को दो दफनाय
साजिस रचने लगे हैं दोनो
शिमला से गए घर को आय
मौत का ताण्डव सुरू हुआ है
पत्नी ने ड्रम लिया मगाय
उधर प्रेमी साहिल भी चाकू
में रहा अपने सांग धराय
खाना पीना हुआ प्यार से
पति पत्नी गए सोने आय
गहरी नींद में हुआ पती जब
पत्नी ने दिया छूरी चलाय
ताबड़ तोड़ जब लगी मारने
साहिल भी दिया हाथ लगाय
चाकू से तब छलनी करके
पति सौरभ को दिया मुआय
बाथरूम में लाश लेआए
पन्द्रह बोटी दिया बनाय
मार काटकर लाश बिछाए
निर्मम हत्या जो कहलाय
एक एक बोटी डाल डरम में
सिमेंट से फिर दिया जमाय
मौत का जश्न मनाते दोनों
डीजे घर में रहे बजाय
नाच रही मुस्कान बेहया
चरस अफीम का घूँट लगाय
अधनंगे कपड़े पहनकर
जिस्म दिखाती ना सरमाय
भाई को जब पता चला है
फौरन पुलिश को लिया बुलाय
दोनों कातिल गए हैं पकड़े
जुर्म किए जो दिल दहलाय
खेज सनसनी खबर बनी है
हाहाकार मचा है भाय
कैसे सादी करेगा कोई
जब कातिल पत्नी बनजाय
विनती है आनन्द रतन की
हे ईश्वर तुम बनों सहाय
प्रेमीका से तुम बचाओ प्रेमी
पत्नी से लो पति बचाय।


आनन्द पाण्डेय
उत्तर प्रदेश
#हमारीवाणी #hamarivani #सारासच #sarasach #sarasachh
#Lterature #साहित्य #Sahitya
#Poetry #कविता #Kavita
#Novel #उपन्यास #Upanyas
#ShortStory #लघुकथा #LaghuKatha
#Essay #निबंध #Nibandh
#Biography #जीवनी #Jeevani
#Autobiography #आत्मकथा #Atmakatha
#Fiction #कल्पना #Kalpana
#Author #लेखक
#Lekhak
#Poet #कवि #Kavi
#Irony #व्यंग्य
#Vyangya
#LiteraryCriticism #साहित्यिकआलोचना
#SahityikAlochana
#Genre #विधा #Vidha
#Narrative #कथा #Katha
No comments:
Post a Comment