शहीद दिवस - डॉ० अशोक
https://sarasach.com/?p=397
[ कविता ]
२३ मार्च और ३० जनवरी पर,
एक हकीकत सामने आती है।
शहादत को सलाम करते हुए,
उनकी आवाजें,
सुनने हम-सब बेताबी की कोशिश कर,
आंखों में आसूं भरकर,
श्रद्धांजलि दी जाती है।
इसकी अहमियत तो है,
तकलीफें देती है,
परन्तु देश की आजादी मिलने की खुशियां हमें,
उमंग और उत्साह से रहने की,
हमेशा हृदय में पाने की,
सही वजह बताती है।
सब लोग कसमें खाते हैं,
इसकी वजह से ही,
सही मुकाम पर पहुंचने की,
सबको रहती ललक है।
सारा सच की बेजोड़ धार में,
हम-सब राष्ट्रीयता को,
न भूलने की सदैव क़सम खाते हैं।
शहीदों की कुर्बानियां जो दी गई है,
उसकी असली वज़ह से,
रूबरू होना ही,
अपनी मकसद समझते हैं।
साहित्य और संस्कृति को,
सारा सच के मार्फत से,
एक खूबसूरत सांस्कृतिक विरासत को,
सम्भालकर रखने की,
हिम्मत मिली है।
ज्ञान विज्ञान और तकनीक तो एक वजह है,
कला और संस्कृति को,
ताक़त दिखाते हुए,
सबकी खिदमत में,
हमेशा मिली-जुली है।
यही हमारी दुनिया है,
खूबसूरत विशालकाय धरोहर है।
इन्हीं आत्माओं की वजह से ही हम-सब में,
अद्भुत एवं तत्पर रहते हुए,
उम्मीद बनाएं रखने की ताकत देने वाली,
सहचर और रंगीनियां है।
यही जिंदगी है,
सारा सच की बेजोड़ धार है।
हमारी संस्कृति की,
सबसे प्रबल खेवनहार है।
हमें अपने दिल में अपने महान् क्रान्तिकारी महापुरुषों को,
याद करने की विधा सिखाती है।
आर्यावर्त भरतखण्ड की संस्कृति से,
इन्हीं खूबसूरत अदाओं से,
जगाती और सुकून देते हुए,
निर्भीक भारतीय होने का,
हमेशा आगे बढ़ने की ,
ताकतवर गुरूर दे जाती है।
सारी दुनिया में इस पवित्र अभियान की,
कोशिश को सलाम और दुआएं भरपूर मिले,
यही हम-सब की आवाज है।
क़लम और विधा की,
सबसे खूबसूरत साजबाज है।
नन्ही दुनिया में एक सुखद अहसास है,
सारा सच की बेजोड़ कोशिश पर,
हरेक भारतीयों को,
सही और पक्का विश्वास है।
डॉ० अशोक, पटना, बिहार।
#हमारीवाणी #hamarivani #सारासच #sarasach #sarasachh
#Lterature #साहित्य #Sahitya
#Poetry #कविता #Kavita
#Novel #उपन्यास #Upanyas
#ShortStory #लघुकथा #LaghuKatha
#Essay #निबंध #Nibandh
#Biography #जीवनी #Jeevani
#Autobiography #आत्मकथा #Atmakatha
#Fiction #कल्पना #Kalpana
#Author #लेखक
#Lekhak
#Poet #कवि #Kavi
#Irony #व्यंग्य
#Vyangya
#LiteraryCriticism #साहित्यिकआलोचना
#SahityikAlochana
#Genre #विधा #Vidha
#Narrative #कथा #Katha
No comments:
Post a Comment