Friday, 28 March 2025

मकर संक्रांति - गोरक्ष जाधव


मकर संक्रांति - गोरक्ष जाधव

https://sarasach.com/?p=382

संक्रांति संक्रमण है जीवन का,
सूरज के नित्य भ्रमण का,
नव-नूतन नित्य बदलाव का
संकेत है गतिमान ऋतुचक्र का।

पतंग बन आसमान छूने का,
उड़कर भी नभ में धरा से जुड़े रहने का,
त्योहार है उम्मीद और उमंगों का,
तिल-गुड़ के गूढ़ से आपसी मेलजोल का। 

त्योहार है स्नान, दान, पुण्य का,
शून्य के सामर्थ्य की पहचान का,
त्योहार है भानु को अर्पित भोग का,
ज्ञान,विज्ञान और आध्यात्म के संयोग का।

त्योहार है अटूट विश्वास और श्रद्धा का,
त्योहार है धरती के सामर्थ्य का,
समृद्धि-संपन्न बने जीवन मनुष्य का,
त्योहार है मनुष्य को सुसंस्कृत बनाने का।

गोरक्ष जाधव©®
मंगलवेढा, महाराष्ट्र

#हमारीवाणी #hamarivani #सारासच #sarasach #sarasachh

#Lterature #साहित्य #Sahitya
#Poetry #
कविता #Kavita
#Novel #
उपन्यास #Upanyas
#ShortStory #
लघुकथा #LaghuKatha
#Essay #
निबंध #Nibandh
#Biography #
जीवनी #Jeevani
#Autobiography #
आत्मकथा #Atmakatha
#Fiction #
कल्पना #Kalpana
#Author #
लेखक #Lekhak
#Poet #
कवि #Kavi
#Irony #
व्यंग्य #Vyangya
#LiteraryCriticism #
साहित्यिकआलोचना #SahityikAlochana
#Genre #
विधा #Vidha #Narrative #कथा #Katha


No comments:

Post a Comment