महिला दिवस
Saturday, 15 March 2025
महिला दिवस - अनन्तराम चौबे अनन्त
महिला दिवस - डॉ अशोक
8 मार्च- महिलाओं के आत्मबल एवं नेतृत्व की शक्ति को जागृत करने का दिवस - डॉ. बी. आर. नलवाया
आज के इस युग में नारी शक्ति के नेतृत्व में विकास की नई-नई गाथाएं लिखी जा रही है। इस विकास में पिता का रोल बेहद अहम माना जा सकता है क्योंकि जिन परिवारों में पिता अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं और प्रेरित करते हैं, उन घरों की बेटियां बुलंदियों को छुती है। कुछ बेटियों की जिंदगी में आज भी अनेकों पाबंदिया लगाई जाती है इन पाबंदियों से सभी वाकिफ़ भी है लेकिन जिन बेटियों की जिंदगी में बेवजह की पाबंदिया नहीं होती है उन घरों की बेटियां आजाद ख्यालों की होती है जिससे वे आगे बढ़ने में सफल भी होती है। वर्तमान में बेटियों या महिलाओं के लिए कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहा है। महिलाएं आगे बढे, इसके लिए भारत सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनाएं भी चला रखी है।
नारी स्वयंसिद्धा हो तुम - गोरक्ष जाधव
नारी स्वयंसिद्धा हो तुम,
महिला दिवस - सागर सिंह भूरिया,
महिला दिवस प्रतिवर्ष महिलाओं द्वारा कीये गये देश और समाज के प्रति संघर्ष और योगदान तथा उनकी शानदार उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए तथा उनकी आर्थिक अवस्था को सुधारने के लिए बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। महिलाएं हमारे परिवार की एक रीढ़ की हड्डी हैं। इनके बिना परिवार और समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
आदि शक्ति - डॉ० उषा पाण्डेय 'शुभांगी'
आदिशक्ति कहलाती माता, दुष्टों का करती संहार।
नारी - सिंपल भावना
ऐ नारी यकीनन तूने आधुनिक युग मे बहुत कुछ पाया है


बेटियाँ ही सृष्टि का आधार है - डाॅ. योगेश सिंह धाकरे "चातक"
बेटी है, तो कल है, पुण्य पावन पल है ।
-
वेलेंटाइन डे #hamarivani #हमारीवाणी रोमांस डे कभी किस डे है कभी चाकलेट डे भी होता है । एक फूल देकर इजहार करो ऐसा वेलेन्टाइन डे भी होता ह...
-
बाढ़ #hamarivani #हमारीवाणी यह नदी के जल का फैलाव है, अक्सर सैलाब के नाम से, बड़ी शिद्दत से जाना पहचाना जाता है। तबाही और बर्बादी करते हुए...
-
कुदरत का कहर #hamarivani #हमारीवाणी बाढ़ भूकंप सुनामी सब साथ आते देखा है मैंने इंसानों पे इस कदर कुदरत का कहर देखा है मैंने =============...