कुदरत का कहर
बाढ़ भूकंप सुनामी सब साथ आते देखा है मैंने
इंसानों पे इस कदर कुदरत का कहर देखा है मैंने
====================
सांप डंक मारके शर्मिंदा है आज रशीद
मन में इंसानों के इतना ज़हर देखा है मैंने
====================
आती थी बच्चों की किलकारियां कभी आँगन से
सियासत में तबाह होते वो घर वो शहर देखा है मैंने
====================
मस्जिद के कबूतर मंदिर से दाना चुगने को सोचते है
हवाओं में इस कदर नफरत का ज़हर देखा है मैंने
====================
सब है व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी के ज्ञान का असर
धर्म की राजनीति में बारूद बनता शहर देखा है मैंने
====================
कलम छुड़ाके थमा दिए राजनितिक झंडे
गरीबों का मुश्किल से गुजर-बसर देखा है मैंने
====================
सारा सच आये सामने अब कहा से रशीद
सत्ता के क़दमों पे नतमस्तक सर देखा है मैंने
====================
©® तारिक़ रशीद
No comments:
Post a Comment