Saturday, 17 February 2024

वेलेंटाइन डे - अनन्तराम चौबे अनन्त

 


वेलेंटाइन डे

रोमांस डे कभी किस डे है
कभी चाकलेट डे भी होता है ।
एक फूल देकर इजहार करो
ऐसा वेलेन्टाइन डे भी होता है ।

प्यार करो प्यार दिवस है
प्यार का बस इजहार करो ।
दिल आपस में मिल जाएं
सारा सच तभी प्यार करो ।

दिल मिलने से प्यार होता है
नैन मिले प्यार हो जाता है ।
आंखो आंखों के इशारों में ही
दिल में प्यार भी हो जाता है ।

कैसा है ये प्यार का रिश्ता
दिल से दिल जुड़ जाता है । 
दिल लगता है जब किसी से
सारा सच  हाल बुरा होता है ।

अचानक कोई ऐसा मिलता है
दिल में धड़कन बढ़ा देता है
दोनो के जब दिल मिलते है 
बस वेलेन्टाइन डे हो जाता है ।

दिल से दिल करीब होते है
आपस में दिल मिल जाते है ।
बड़ा अजीब दिल का रिश्ता है
सारा सच दिल के रिश्ते जुड़ते है ।

दो दिल आपस में मिलते है
प्यार तभी तो हो जाता है ।
सूरत दिल में बस जाती है
जीना मुश्किल हो जाता है ।

दिन का चैन छिन जाता है
रातों की नींद उड़ जाती हैं ।
जब प्यार किसी से होता है
वो सूरत आंखों में दिखती है।

प्यार का रिश्ता बड़ा अजीब है
अंजाने ही दो, दिल मिलते है ।
सारा सच दिल का हाल बुरा होता है
हमसफर प्यार के बन जाते है ।

सफर में कोई मिले हमसफर
राहें आसान हो भी जाती है ।
जब प्यार के राही  मिलते है
मंजिल भी प्यार की मिलती है ।

प्यार तो बस प्यार होता है
प्यार से रिश्ता जुड़ जाता है ।
वेलेन्टाइन डे की खुशियों से
दोनों का दिल खुश होता है ।

फूलों का आदान प्रदान
दोनो आपस में करते हैं ।
आज के दिन दो प्रेमी मिल
वेलेंटाइन डे को मनाते हैं ।

   अनन्तराम चौबे अनन्त
    जबलपुर म प्र/

No comments:

Post a Comment