अमल करो इन बातों पर
*देश में शिक्षा और चिकित्सा सभी वर्गों के लिए निशुल्क,सुलभ और उच्च कोटि की मिलनी चाहिए।*
*क्योंकि शिक्षा श्रेष्ठ नागरिक बनाती है और चिकित्सा की वजह से व्यक्ति का जीवन सुरक्षित रहता है।*
*इसीलिए इन दोनों विभागों में काम करने वाले सरकारी और गैर सरकारी हर व्यक्ति को वेतन भत्ते और सुविधाएं एक जैसी मिलनी चाहिए ।*
*और इन विभागों में रिश्वत के माध्यम से अयोग्य व्यक्ति की नियुक्ति पर पूर्णतः प्रतिबंध लगना चाहिए।*
*सबसे महत्वपूर्ण बात इन विभागों में पदों पर भर्ती हेतु मानसिकता परीक्षण होना चाहिए ।*
*केवल डिग्री को ही प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए क्योंकि डिग्री बिकाऊ बन चुकी है लेकिन मानसिकता से पता चलता है कि व्यक्ति कितना भ्रष्ट हैं और कितना ईमानदार ।*
*और उच्च डिग्री धारी से उच्च नैतिकता वाला ईमानदार , व्यवहारिक दक्षता युक्त व्यक्ति अधिक उपयुक्त है किसी भी पद के लिए किसी भी विभाग मे।*
*अगर देश का भविष्य सुरक्षित रखना है और सँवारना है तो हमारी बात को अनिवार्य रूप से मानिए वरना जो ढर्रा चल रहा है चलने दीजिए । और नतीजा हमसे सुन लीजिए निकट भविष्य में केवल अवसाद ग्रस्त नागरिक ही सड़कों पर घूमेंगे योग्य व्यक्तियों का अकाल हो जायेगा और देश नैतिकता से कंगाल हो जायेगा।*
*वक्त अभी भी है सँभल जाइए*
प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
No comments:
Post a Comment