राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य मंच हमारी वाणी की साप्ताहिक प्रतियोगिता हेतु
विषय... धरना प्रदर्शन
नाम.. अनन्तराम चौबे अनन्त जबलपुर म प्र
कविता...
धरना/ प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन आन्दोलन रैली
हड़ताल करके गलत करते है।
आम जनता परेशान होती है
जाति धर्म को बदनाम करते हैं ।
अपने स्वार्थ को सिद्ध करने
सभी को परेशान करते हैं ।
स्वार्थी लोग अपने स्वार्थ से
बूढ़े बच्चे को धोखा देते हैं।
मजबूरी का फायदा उठाकर
गंदी राजनीति का खेल करते हैं ।
जाति धर्म को बीच में लाकर
कानून से खिलवाड़ करते हैं ।
आवागमन बंद कर देते हैं
शासन को बदनाम करते हैं ।
आन्दोलन का नाम रहता है
उल्लू अपना सीधा करते हैं ।
आन्दोलन धरना प्रर्दशन रैली
हड़ताल से तोड़फोड़ करते हैं ।
बसों ट्रकों में आग लगाकर
सम्पत्ति का नुक़सान करते हैं ।
समय पर बीमार मरीज
अस्पताल पहुंच नही पाते है ।
आवागमन बंद होने से कई
मरीज बिना इलाज मर जाते हैं ।
संविधान से मिले अधिकारों का
आन्दोलन करके प्रदर्शन करते है ।
सारा सच है आन्दोलन कर कानून,
की मजबूरी का फायदा उठाते हैं ।
कानून व्यवस्था न्याय को ठेंगा,
ये आन्दोलन कारी दिखाते हैं ।
बड़ी अदालतें संज्ञान न लेकर
अपनी आंख बंद किये रहते हैं ।
सारा सच यही है धरना प्रदर्शन
आन्दोलन रैली हड़ताल झूठे हैं ।
कानूनी कड़े कदम उठाए तब फिर
जाति धर्म पर पक्षपात बताते हैं ।
अनन्तराम चौबे अनन्त
जबलपुर म प्र
No comments:
Post a Comment