धर्म
श्री बालाजी मेरे और मैं श्री बालाजी के संग सहारे
जा रहे नाचते गाते सभी भक्त दर्शन को बिना विचारे
सबके मनमोहक सृजन सजे धजे धाम के राज दुलारे
श्री बालाजी मेरे और मैं सदैव श्री बालाजी के संग सहारे।
सनातन धर्म की जय हो हिंदू राष्ट्र के भक्त पुकारे
समस्याओं का समाधान चमत्कार से दरबार मे निखारे
दूर दराज से पग पग आकर नमन करें भक्त तुम्हारे
श्री बालाजी मेरे और मैं सदैव श्री बालाजी के संग सहारे।
अर्जी और मंत्र जाप के जरिये हो जाते हर काम हमारे
कलयुग में धर्म का चमत्कार सृजन हो रहे श्री बालाजी सहारे
लगावे दिया करके याद नित्य पाठ करें और आरती उतारे
श्री बालाजी मेरे और मैं सदैव श्री बालाजी के संग सहारे।
संजय वर्मा "दॄष्टि "
No comments:
Post a Comment