Thursday, 7 December 2023

लोकतांत्रिक - हेमलता ओझा

 


लोकतांत्रिक
#hamarivani #हमारीवाणी

हमारा एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें से सभी को अपना नेताचूनने  का पूरा हक है मतदाताओं से बढे बढ़े वादे कर करके नेता  जीत हासिल कर लेता है और एक अच्छा उमीदवार हार जाता है फिर पांच साल उस भ्रष्ट नेता को हमारे मतदाता झेलते हैं इसी प्रक्रिया को सही करने केलिए चूनाव किया जाता है और मतदाताओं पर निर्भर करता है कि बढ़े बढ़े वादों भरी नेताओं की बातों पर ना जाकर अपने विवेक का इस्तेमाल करके इमानदार नेता को जीत हासिल कराये और बढे बढ़े वादे करने वाले नेता को करारी हार देंचूनाव प्रकिया हमारे देश की सर्वोच्चतम चूनाव शैली है जिसका पूरा परिणाम  मतदाता के मत पर आश्रित है हमें ये चाहीये कि गलत व भ्रष्टाचारी सत्ता को चूनाव परिणाम में करारी हार देकर सही नेता को देश की बागडोर सौंपने
नारी बढ़े बढ़े वादों और गलत तरिके से जीतने वाले नेता को सतता में लाकर चूनाव प्रणाली पर  कमेंट पास करायेऔर अपने बिचार  से हारजीत वादे नेता वादे को भूलाकर गलत को हराकर सही नेता को अपना वोट देअनयथा नहीं

हेमलता ओझा
 उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment

कर - डॉ० अशोक