Sunday, 5 November 2023

पत्रकार - डॉ ०अशोक

पत्रकार

समसामयिक घटनाचक्र के,
सुन्दर प्रस्तुति  करने वाले को,
हम-सब कहते पत्रकार हैं।
नवीनतम कथाएं लिखने वाले,
सदैव आगे बढ़ने में,
रहते सदैव तैयार हैं।
सामाजिक मुद्दे उठाकर,
सरकार को जागृत कर,
खुशियां और सुकून का,
हमेशा तुफान लातें है।
जन-जन तक सुखद अनुभव और,
ज्ञान विज्ञान की घटनाओं से
जनमानस को रूबरू करवाते हैं।
यह एक सम्बल हथियार है,
मीठी ज्योति पुंज बनकर,
सबपर करते उपकार है।
यह निशानदेही पर गम्भीरता से,
सबसे पहले सक्रिय हों जातें हैं,
खुशहाली और सुकून देने में,
सबसे प्रखर पहचान बनाते हुए,
सबमें अपनत्व और भाईचारे को,
बढ़ावा देने वाली ताकत बनकर,
अद्भुत खुशियां पहुंचाते हैं।
यह एक सुखद अहसास का,
सबसे प्रखर हथियार है,
जन-जन तक सरकार व जनमानस में,
दिखने वाली कुरीतियों का,
अचूक रामबाण के साथ,
खात्मा करते हुए रहता है सदैव,
मानों यहां एक मानवीय संहार है।
पत्रकार एक उन्नत संस्कार है,
खुशियां आनन्द और प्रसन्नता देने वाली,
ताक़त और अनमोल उपहार है।
यह खुशियां और आनन्द से,
रखने वाले झुण्डों का व्यवहार है,
पत्रकार है तो खुलकर खुशियां,
मिलता यहां सबको अपार है।

डॉ ०अशोक, पटना, बिहार।

No comments:

Post a Comment