Sunday, 5 November 2023

पत्रकार - अनन्तराम चौबे अनन्त

 























राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य मंच हमारी वाणी की साप्ताहिक प्रतियोगिता हेतु
विषय... पत्रकार
नाम.. अनन्तराम चौबे अनन्त जबलपुर म प्र
कविता...

       पत्रकार 

पत्रकार पत्रकारिता करता
सच्ची खबर को सामने लाता ।
सारा सच अन्याय जहां भी होता है 
उसके खिलाफ आवाज उठाता ।

सारा सच सरकार चलाने स्तंभ तीन है
चौथा स्तंभ पत्रकारिता भी है।
मीडिया सरकार का हिस्सा नहीं है
फिर भी पत्रकार की भूमिका है ।

आम जनता को न्याय मिले न
तब मीडिया ही न्याय दिलाती है।
न्यायपालिका हो विधायिका हो
कार्यपालिका की पोल खोलती है ।

सच्चाई पर से जब पर्दा उठता है
दूध का दूध पानी का पानी होता है ।
सारा सच भ्रष्टाचार हुआ हो चाहे या फिर
जिससे जो भी काम गलत होता है ।

सच्चाई से या भ्रष्टाचार से पर्दा
उठाने में पत्रकारिता का रोल होता है।
सच्चाई जब सबके सामने आती है
सच और झूठ का भेद खुलता है ।

 सारा सच ऐसे काले कार नामों को
मीडिया के माध्यम से खुलते हैं ।
कितना भी ताकतवर हो व्यक्ति
या सत्ता की कुर्सी पर रहते हैं ।

सारा सच झूठ छुपाकर बच नहीं पाते
सच्चाई को हरा नहीं पाते हैं।
मीडिया ने जब पोल खोल दी
उसको कोई छुपा नहीं पाते हैं ।


प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया
अब सोसल मीडिया भी आया है ।
यही मीडिया के ही स्तंभ तीन है
पत्रकारिता से हर कोई घबराया है।

हर गली मोहल्ला गांव शहर देश
में भी मीडिया ने जाल फैलाया है ।
मीडिया के जाल में फसा जो भी है
पत्रकारिता ने न्याय दिलवाया है।

मीडिया की भूमिका से बचा न कोई
सभी जगह में जाल फैला रहता है ।
पेपर , टी वी या सोसल मीडिया हो
इनसे ब्रेकिंग न्यूज मिलता रहता है ।

      अनन्तराम चौबे अनन्त
        जबलपुर म प्र 


No comments:

Post a Comment