अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य प्रतियोगिता मंच - "हमारीवाणी"
*प्रतियोगिता का विषय*
*पत्रकार / मीडिया / जुनून / निडर / निष्पक्ष / गुलाम / डर / आवाज / धमकी*
*पत्रकार*
गुलाम ना रही मीडिया,
स्वतंत्रता की पहचान है ।
निष्पक्ष निडरता मीडिया,
भारत की आन बान शान है ।
पत्रकार का जुनून,
आत्म निर्भरता की पहचान है ।
निडर हो पत्रकारिता,
निष्पक्षता की सही पहचान है ।
गुलाम ना रही मीडिया,
स्वतंत्रता की पहचान है ।
निष्पक्ष निडरता मीडिया,
भारत की आन बान शान है ।
मीडिया ना कभी झूठ होती,
सत्यता की एक अनूठी पहचान है ।
मीडिया ना कभी गुलाम होती,
सही बुलंद आवाज की पहचान है ।
गुलाम ना रही मीडिया,
स्वतंत्रता की पहचान है ।
निष्पक्ष निडरता मीडिया,
भारत की आन बान शान है ।
धमकी भरे फोन से,
मीडिया ना कभी हारी है ।
निष्पक्षता के बल से,
पत्रकार एकता भारी है ।
गुलाम ना रही मीडिया,
स्वतंत्रता की पहचान है ।
निष्पक्ष निडरता मीडिया,
भारत की आन बान शान है ।
मीडिया की आवाज में बुलंदी है,
धमकियों का दुःसाहस है ।
लड़ते रहेंग ईमानदारी की लड़ाई,
जब तक पत्रकारिता पास है ।
गुलाम ना रही मीडिया,
स्वतंत्रता की पहचान है ।
निष्पक्ष निडरता मीडिया,
भारत की आन बान शान है ।
अंतिम सास तक भी,
ईमानदारी की लड़ाई ।
धर्म निरपेक्षता हमने की है,
आदर्श उच्च विचार की पढ़ाई!
गुलाम ना रही मीडिया,
स्वतंत्रता की पहचान है ।
निष्पक्ष निडरता मीडिया,
भारत की आन बान शान है ।
सारा सच की सच-सच,
आवाज है मीडिया ।
एक अनोखी परिदृश्यता,
सर्वश्रेष्ठ पहचान है मीडिया ।
गुलाम ना रही मीडिया,
स्वतंत्रता की पहचान है ।
निष्पक्ष निडरता मीडिया,
भारत की आन बान शान है ।
रचना का शीर्षक-
*पत्रकार*
कवि सुरेंद्र कुमार जोशी
मध्य प्रदेश
No comments:
Post a Comment