Wednesday, 18 October 2023

तूफान - अनन्तराम चौबे अनन्त

राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य मंच हमारीवाणी की साप्ताहिक प्रतियोगिता हेतु       























विषय....  तूफान
नाम.. अनन्तराम चौबे अनन्त जबलपुर म प्र
कविता...       तूफान

आंधी पानी बारिश के साथ
तूफान जहां भी आता है ।
तबाही ही तबाही मचती है
आशियाना तबाह हो जाता है ।

ईश्वर की बिनाशकारी लीला
अचानक कहीं भी आ जाती है ।
तेज आंधी तूफान के साथ ही
सारा सच बारिश जोरों से होती है

तूफान कहीं जब आता हैं
शहर गांव उजाड़ देता हैं ।
इन्सान हों या जानवर हों
सभी को बेघर कर देता हैं ।

तूफान है तूफान की तरह
सारा सच जहां से भी गुजरता है ।
बस कोहराम मचाता जाता है ।
पेड़ पौधो को भी उजाड़ देता है ।

चारों तरफ रूदन ही रूदन
सारा सच सुनाई देता है ।
लोगों में डर ही डर और
हाहाकार मचा देता है ।

प्रकृति की ऐसी विनाशकारी
लीला को कौन रोक पाता है ।
प्राकृति को क्या करना है
भविष्य को कौन समझ पाता है ।

तूफान आया है चला जाता है
रूदन, क्रंदन को छोड़ जाता है ।
तूफान की मचती त्रासदी में
लाशों के ढेर लगाता जाता है ।

किसी की मां किसी का बेटा
बस लाशों में बदल जाते हैं ।
सारा सच कई मासूम बच्चे भी
मलवे में दबे जिन्दा बच जाते हैं ।

तूफान , बारिश कब आए
किस पर कैसे कहर बरसाए ।
कोई कुछ  समझ नहीं पाता है 
रोता बिलखता  छोड़ जाता है ।

प्राकृति कब क्या खेल खिलाती
सारा सच कोई समझ नहीं पाते है ।
कुछ स्वार्थी लोग हो हल्ला करके
अपना उल्लू भी सीधा करते हैं ।

    अनन्तराम चौबे अनन्त 
     जबलपुर म प्र


No comments:

Post a Comment