Tuesday, 10 October 2023

कारगिल - संजय वर्मा 'दृष्टि'

 कारगिल 























देना सदा  विजय हमको
कारगिल की विजय जैसी
करते रहे मातृभूमि की रक्षा
जबतक सांसो में दम
दुश्मन दस बार सोचे 
डरे ना रखे जमी पर कदम 
ऐसे ही सबक सिखाना है
सदैव वंदे मातरम गाना है
भारत के शहीदों ने की रक्षा
उनके लिए हम सब ने
शीश नवाना है।
करें पूजन चढ़ाए पुष्प
विजय वंदन के गीत गाना है
दुश्मनों की हरकतों को
दुनिया के सामने लाना है।
आतंक को पनाह देने वालों को
अब कड़ा सबक सिखाना है।
भारत की जमी पर पैर ना रखे
दुश्मनों को ताकत दिखलाना है
कारगिल जैसी कर देंगे हालत
गोलियों से छलनी कर देंगे
आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखलाना है।

संजय वर्मा 'दृष्टि'
मध्य प्रदेश 

No comments:

Post a Comment

कर - डॉ० अशोक