सारा सच मीडिया
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य साप्ताहिक प्रतियोगिता
(हमारीवाणी)
------------------------------ ---------------------------
विषय - पानी
------------------------------ ------------------------
शीर्षक - करो नहीं व्यर्थ तुम, यह पानी
------------------------------ ------------------------
करो नहीं व्यर्थ तुम, यह पानी।
सीखो बचाना तुम, यह पानी।।
पानी बिना नहीं, जीवन किसी का।
बहुत अनमोल है,यह पानी।।
करो नहीं व्यर्थ तुम---------------।।
बिन पानी नहीं है , यह उपवन।
महका है पानी से, यह गुलशन।।
पानी बिना नहीं है, जिंदा मछली।
जीवन का आधार है,यह पानी।।
करो नहीं व्यर्थ तुम-------------------।।
बिन पानी नहीं है, कृषि ,जंगल।
बिन पानी नहीं है, जीवन में मंगल।।
पानी बिना नहीं है, यह हरियाली।
इतना ही उपयोगी है, यह पानी।।
करो नहीं व्यर्थ तुम--------------।।
बिन पानी नहीं, मान किसी का।
पानी भविष्य है, हर किसी का।।
बिन पानी नहीं, बिजली- वर्षा।
पानी बिना है सब, पानी - पानी।।
करो नहीं व्यर्थ तुम----------------।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान
No comments:
Post a Comment