Friday, 24 February 2023

दशहरा - अनन्तराम चौबे अनन्त










राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य मंच हमारी वाणी

साप्ताहिक प्रतियोगिता हेतु

विषय ....दशहरा
नाम.. अनन्तराम चौबे अनन्त जबलपुर म प्र
कविता...    

     दशहरा 

असत्य पर सत्य की
अधर्म पर धर्म की जीत हुई।
अन्याय पर न्याय की
दशहरा पर्व पर जीत हुई ।

विजयदशमी दशहरा पर्व है
बुराई पर अच्छाई की जीत हुई।
श्रीराम ने रावण को मारकर 
विजयदशमी  को ही जीत हुई।

रावणराज के अत्याचारों से
धरती पर अत्याचार मचा था।
साधु संत और महात्माओं का
जीना मुश्किल  हो गया था ।

राक्षसों के अत्याचारों से
त्राहि त्राहि मची हुई थी ।
धर्म कर्म करना मुश्किल था
अधर्म का ही बोलबाला था ।

राक्षसों का विनाश करने
मैया दुर्गा अवतरित हुई ।
राक्षसों का बध करके
मां दुर्गा रूप में श्रेष्ठ हुई ।

महिषासुर कुम्भ निकुम्भ
रक्तवीर चुंड़ मुंड का बध किया ।
ऐसे राक्षसों के अत्याचारों से
धरती माता को मुक्त किया ।

रावण के अत्याचारों से
भगवान विष्णु ने जन्म लिया ।
सारा सच श्रीराम रूप में रावण 
का बध  करने अवतार लिया ।

माता पिता की आज्ञा पालन
कर वनवास की राह बनाई थी।
सारा सच मर्यादा में रहकर भी 
ऐसी श्रीराम ने लीला रचाई थी ।

सीता लक्ष्मण के साथ में ही
मर्यादा में रहकर वन वन भटके।
राक्षसों का अंत किए और साधु
संतों को अत्याचार से मुक्त किये।

विजयदशमी दशहरा को ही
रावण राज का अंत हुआ ।
सारा सच सच्चाई की जीत हुई  
और बुराई का ऐसे अंत हुआ ।

अनन्तराम चौबे अनन्त
जबलपुर म प्र

No comments:

Post a Comment